लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा, कहा- राजनीतिक एजेंडे के लिए मनमानी व्याख्या करना PM की आदत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस पार्टी पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं वे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं.अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए मनमानी व्याख्या करना उनकी आदत में शामिल है.’’
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगाए गए आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय बताते हुए कहा है कि अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए मनमानी व्याख्या करना उन मोदी की आदत में शामिल है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस पार्टी पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं वे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं। अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए मनमानी व्याख्या करना उनकी आदत में शामिल है.’’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने अपने ब्लाग में महात्मा गांधी के दांडी मार्च का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की संस्कृति गांधीवादी विचारधारा के बिल्कुल विपरीत हो चुकी है.’’
गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा है, ‘‘देश की आजादी से लेकर नये भारत के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका देशवासी जानते हैं.’’ मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘‘तिरंगे झंडे वाली महात्मा गांधी की इसी पार्टी ने पूरे मुल्क को एक और अखंड रखा. हमारा इतिहास त्याग, बलिदान और प्रतिबद्धता का रहा है। देश की आजादी से लेकर नये भारत के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका देशवासी जानते हैं. कांग्रेस अपने शानदार इतिहास के साथ देश का वर्तमान एवं भविष्य है.’’
गहलोत के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने पूरे पांच साल कांग्रेस मुक्त भारत के सपने पर ही काम किया. देश तो कांग्रेस मुक्त नहीं हुआ न होगा लेकिन इस चक्कर में देशवासियों के साथ किये तमाम वादे जुमले बनकर रह गए। उनकी सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी.’’