मिशन 2019: बीजेपी से नाराज अनुप्रिया पटेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र
बता दें कि 2014 आम चुनाव के दौरान बीजेपी और अपना दल के बीच गठबंधन हुआ था. अपना दल ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों में जीत दर्ज की थी. मोदी कैबिनेट में अनुप्रिया पटेल को स्थान भी दिया गया था.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत लगातार गरमाती जा रही है. एक ओर जहां सपा-बसपा गठबंधन से बीजेपी का चुनावी गणित बिगड़ा है तो वहीं NDA के सहयोगी पार्टी अपना दल भी बीजेपी की परेशानी बढ़ा रही है. अपना दल की नेता और मोदी कैबिनेट में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटेल ने कहा है कि बीजेपी अपने सहयोगियों का ख्याल नहीं रखती है. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर भी बीजेपी के खिलाफ बयान दे चुके हैं.
बहरहाल, अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को कहा कि, उनकी पार्टी ने शिकायतों के निवारण के लिए बीजेपी को 20 फरवरी तक का समय दिया था मगर पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया. अब वे अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है.
बता दें कि 2014 आम चुनाव के दौरान बीजेपी और अपना दल के बीच गठबंधन हुआ था. अपना दल ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था और दोनों में जीत दर्ज की थी. मोदी कैबिनेट में अनुप्रिया पटेल को स्थान भी दिया गया था.