लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक्शन में चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी को सत्ता से दूर ढकेलने के लिए अपनाई ये रणनीति

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार के खिलाफ एक नई रणनीति पर काम कर रहे है.

सीएम चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी (Photo Credits: Facebook/PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने मोदी सरकार के खिलाफ एक नई रणनीति पर काम कर रहे है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार को केंद्र की सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी खेमे के तमाम दिग्गज नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात कर रहे है. ऐसी अंदेशा जताई जा रही है कि TDP नेता चंद्रबाबू नायडू मोदी सरकार के खिलाफ महागठंबधन की बेतोड़ नींव तैयार कर रहे है.

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से मिलकर चुनाव परिणाम के बाद की संभावनों पर चर्चा की.

इसके बाद नायडू शाम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमों मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश से लोकसभा के नतीजों के बाद उत्पन्न होने वाली सियासी सरगर्मी पर चर्चा किया.

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान रविवार (19 मई) को है. जबकि सभी संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 23 मई को आएंगे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में चंद्रबाबू नायडू ऐसे विपक्षी नेताओं के साथ ज्यादा बातचीत कर रहे है, जिसकी एक-दूसरे के साथ ज्यादा जमती नहीं हैं. नायडू स्पष्ट रूप से एक मध्यस्थ के तौर पर काम करते दिखाई पड़ रहे है.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले तीसरे मोर्चे की कोशिशें तेज

इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से मुलाकात की थी. साथ ही वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके है. नायडू ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और उनके साथ चुनावी मंच पर नजर आए थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर), डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मिलकर चर्चा कर चुके है.

Share Now

\