Lok Sabha Election Results 2024 Live Streaming On News 24: लोकसभा की 543 सीटों पर 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान के बाद आज परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. देशभर के निगाहें टिकी हुई है कि भारत में एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन किसी सरकार बनेगी. वहीं सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी निगाहें टिकी हुई है. चुनाव परिणाम को लेकर सत्ता पक्ष एनडीए काफी खुश है. क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई बताया गया है. वहीं इंडिया गठबंधन चुनाव में बुरी तरह हर रही है. हालांकि विपक्ष एग्जिट पोल के नतीजों गलत बताया है. विपक्ष का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे सिर्फ गुमराह करने के लिए है. जबकि लोकसभा के नतीजें कुछ और होंगे.
News 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुमानित नतीजे बता रहे हैं कि बीजेपी को 335 सीटें मिलने की संभावना है. साथ ही NDA को 400 से अधिक सीटें मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 107 सीटें मिलने की बात कही गई है और अन्य के खाते में 36 सीटें आ सकती है. ऐसे में चुनाव परिणाम से जुड़े नतीजों को आप देखना चाहते हैं लेटेस्टली के जरिए न्यूज 24 पर नतीजे लाइव देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections Results 2024: भारत के चुनावी नतीजों पर दुनियाभर के देशों की नजर, जानें एग्जिट पोल पर क्या बोला विदेशी मीडिया
यहां देखें लाइव:
कांग्रेस ने कहा इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर रविवार को कांग्रेस की तरफ से बैठक की गई. बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सभी एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि ये पहले भी गलत साबित हुए हैं. जयराम रमेश का कहना था कि ये सरकारी एग्जिट पोल करवाए गए हैं। इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
जानें नतीजों को लेकर सोनिया गांधी ने क्या कहा:
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई है. सोमवार को सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहा है, चुनाव के नतीजे इसके बिल्कुल विपरीत होंगे. सोनिया ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहा है, class="img_parent_blk">