Lok Sabha Election Results 2019: सिद्धारमैया बोले- पहली बार बीजेपी ने EVM पर सवाल उठाए थे

ईवीएम (Electronic Voting Machine) पर गरमागरम बहस के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने बुधवार को कहा कि बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (G. V. L. Narasimha Rao) ने ही दस साल पहले ईवीएम पर सवाल उठाए थे...

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election Results 2019:  ईवीएम (Electronic Voting Machine) पर गरमागरम बहस के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने बुधवार को कहा कि बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (G. V. L. Narasimha Rao) ने ही दस साल पहले ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक किताब लिखी थी, जिसकी प्रस्तावना बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने लिखी थी.

सिद्धरमैया ने कन्नड़ में एक ट्वीट किया, "बीजेपी ने ही पहली बार ईवीएम पर संदेह जताया था. पार्टी के प्रवक्ता ने तो इस पर किताब तक लिखी थी. इस संदेह का समर्थन करते हुए लालकृष्ण आडवानी ने किताब की प्रस्तावना लिखी थी. क्या वजह है कि दस साल में बीजेपी ने अपना रुख बदल लिया?"

यह भी पढ़ें: ईवीएम-वीवीपीएटी विवाद: DMK ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना

गौरतलब है कि राव ने 2009 के चुनाव के बाद 'डेमोक्रेसी एट रिस्क ड्यू टू ईवीएम्स' लिखी थी.

सिद्धरमैया ने किताब का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा, "ईवीएम को लेकर बीजेपी जब चिंता जताती है तब तो वह ठीक है."

Share Now

\