Lok Sabha Election Results 2019: जानें सट्टा बाजार में बीजेपी को मिल रही है कितनी सीट

सट्टा बाजार का मानना है कि कांग्रेस 75-82 सीटें जीत सकती है. कई एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि NDA को 312, UPA को 110 और अन्य को 98 सीटें मिल सकती हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

एक्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों की तरह सट्टा बाजार में भी 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत बताई जा रही है, लेकिन वे एग्जिट पोल की तुलना में कुछ कम सीटें दे रहे हैं. सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कई शहरों के सट्टा बाजार बीजेपी को 238 से 245 सीटें दे रहे हैं. राजस्थान में सट्टेबाज भाजपा को 242-245 सीटें दे रहे हैं, जबकि दिल्ली के सट्टा बाजार में यह संख्या 238-241 है. करीब-करीब यही आंकड़ा मुंबई का भी है. वर्ष 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थी, जबकि अन्य सहयोगी दलों के साथ राजग की कुल 336 सीटें थीं.

ज्यादातर एक्जिट पोल में बीजेपी को अकेले बहुमत के करीब दिखाया गया है, वहीं सट्टा बाजार में यह आंकड़ा कुछ कम है. लेकिन NDA को वे पूर्ण बहुमत दे रहे हैं. आईएएनएस-सीवोटर के एक्जिट पोल में बीजेपी को 236 सीटें मिलने का अनुमान है। यह सट्टा बाजार के आकलन के करीब है.

यह भी पढ़े: एग्जिट पोल के बाद आज दिल्ली में बैठक करेंगे विपक्षी दल

सट्टा बाजार का मानना है कि कांग्रेस 75-82 सीटें जीत सकती है. कई एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि NDA को 312, UPA को 110 और अन्य को 98 सीटें मिल सकती हैं.

Share Now

\