लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: दिग्विजय सिंह को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 3.50 लाख वोट से हराया
दिग्विजय सिंह की हार का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है. देशभर में भाजपा ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, उसके पीछे एक मात्र कारण नरेंद्र मोदी ही हैं.
नई दिल्ली. भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) चुनाव हार गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने उन्हें साढ़े 3 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. बताना चाहते है कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र (Bhopal Lok Sabha Seat) में 8 विधानसभा सीट हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इनमें से 6 में जीत मिली जबकि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) सिर्फ दो विधानसभा सीट पर लीड ले पाए. दिग्विजय सिंह भोपाल उत्तर और मध्य सीट पर जीते. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं.
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की हार का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का चेहरा है. देशभर में भाजपा ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, उसके पीछे एक मात्र कारण नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही हैं. मोदी नाम के तिलिस्म के आगे दिग्गी का हर दांव बेकार गया.
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) पर चुनाव पूरी तरह हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ा गया. इसमें दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी अपनी हिंदुत्व वाली छवि बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के हिंदुत्व के आगे दिग्विजय का हिंदुत्व रंग फीका ही रह गया.