आजमगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: मोदी लहर के बावजूद निरहुआ हुए फेल, अखिलेश यादव 3 गुना ज्यादा वोटों से आगे
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव (Photo Credit-PTI

लखनऊ. यूपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए मतगणना ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है. यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद प्रत्याशी हैं. अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने शुरुआती रुझान में ही बड़ी बढ़त बना ली है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अखिलेश (Akhilesh Yadav) को 69086 वोट मिल चुके है. भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) को केवल 29418 ही वोट चुके है. इन दोनों प्रत्याशियों के मतों पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार एवं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) का मुकाबला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से है. यह मुस्लिम एवं यादव बहुल सीट है.

2014 के लोकसभा चुनाव में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) विजयी हुए थे. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रमांकात यादव को हराया था. मुलायम सिंह इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रमाकांत यादव कांग्रेस के टिकट पर भदोही से चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े-Lok Sabha Election Results 2019 Live News Updates in Hindi: रुझानों में NDA को बहुमत, 300 का आंकडा पार, यूपी में महागठबंधन का गणित फेल

ज्ञात हो कि 2014 में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को 3,40,306 मत मिले थे, रमाकांत यादव दूसरे नंबर पर थे, जिनको 2,76,998 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर बसपा के शाह आलम और चौथे नंबर पर कांग्रेस (Congress) के अरविंद कुमार जायसवाल थे. अभी तक हुए चुनावों में भाजपा को यहां से महज एक बार जीत नसीब हुई है लेकिन इस बार का चुनावी गणित कुछ और है.