Lok Sabha Election Result 2019: बेगूसराय सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह निर्णायक बढ़त की ओर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: PTI)

Lok Sabha Election 2019:  इस लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लेाकसभा सीट देशभर में चर्चित सीट रही है. मतगणना के दिन गुरुवार को बेगूसराय सीट पर शुरुआती रुझान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने वामपंथी दलों के साझा प्रत्याशी कन्हैया कुमार से 50 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है.

इधर, बढ़त बनाने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि देश की जनता ने छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को सिरे से नकार दिया. राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों के मुताबिक गिरिराज सिंह जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार से 50 हजार से अधिक मतों से आगे हैं. शुरुआती रुझान में तीसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी हसन चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जलगांव लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

इधर, सिंह ने बढ़त बनाने के बाद ट्वीट कर लिखा, "वंशवाद, क्षेत्रवाद ,जातिवाद और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को देश ने सिरे से नकार दिया. सबका साथ सबका विकास. मोदी है तो मुमकिन है."

'बिहार के लेनिनग्राद' व 'लिटिल मस्को' जैसे नामों से जाने जाना वाले बेगूसराय को इस चुनाव में देश की 'हॉट' सीटों में से एक माना जा रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार के तौर पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने शीर्ष फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अपना दांव खेला था. राजद ने अपने पुराने उम्मीदवार तनवीर हसन को एक बार फिर चुनावी मैदान में इस हॉट सीट पर उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया था.