Lok Sabha Election Result 2019: हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच 10 सीटों पर मतगणना जारी
हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी...
Lok Sabha Election Result 2019: हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बीच राज्य में लोकसभा के छठें चरण के तहत 12 मई को 69.74 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुरुवार को 11 महिलाओं समेत कुल 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने आईएएनएस से कहा कि यहां लगभग 1,05,859 सर्विस वोटर हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 39 स्थानों पर 90 मतगणना केंद्रों पर मतगणना की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2019: पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, सिरसा और हिसार जिलों में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके पूर्ववर्ती तथा कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस तथा ओम प्रकाश चौटाला की भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) राज्य की तीन प्रमुख पार्टियां हैं.