Lok Sabha Election Result 2019: महाराष्ट्र में अनंत गीते, सुशीलकुमार शिंदे और प्रकाश अंबेडकर को मिली हार

शिवसेना को झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के सुनील तटकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में मात दे दी....

अनंत गीते, सुशीलकुमार शिंदे, प्रकाश अंबेडकर (Photo Credit- PTI)

Lok Sabha Election Result 2019:  शिवसेना को झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के सुनील तटकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में मात दे दी. गीते ने तटकरे के 4,33,918 मतों के मुकाबले 4,18,855 वोट हासिल किए और कांग्रेस के गढ़ में हैट्रिक बनाने का मौका खो दिया.

सोलापुर में, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशीलकुमार शिंदे जिन्होंने 2,38,176 वोट हासिल किए वह भाजपा के महास्वामी जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य से हार गए, जिन्हें 3,49,372 वोट मिले. वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के नेता व संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को पोते प्रकाश अंबेडकर करीब 1,08,298 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2019: पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यों पर कार्यकर्ताओं ने लगाई ‘सुनामी’ मुहर, ममता बनर्जी ने कहा-सभी हारने वाले पराजित नहीं

लगभग 2,37,733 वोटों के साथ, अंबेडकर अकोला में भी भाजपा के संजय एस. धोत्रे के मुकाबले पीछे चल रहे हैं, जिन्होंने 4,63,755 वोट हासिल किए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी से पहले परिणाम में, भाजपा के मनोज कोटक को मुंबई उत्तर-पूर्व से विजेता घोषित किया गया. 5,12,437 मत हासिल करते हुए कोटक ने अपने मुख्य राकांपा प्रतिद्वंद्वी संजय दीना पाटिल को हराया, जिन्हें लगभग 2,86,962 मत मिले.

अहमदनगर से, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटिल के बेटे सुजय विखे-पाटिल ने अपने निकटतम राकांपा प्रतिद्वंद्वी संग्राम ए. जगताप को हराया. सुजय ने 5,88,094 मत हासिल किए, जबकि जगताप को करीब 3,49,934 मत मिले.

Share Now

\