Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा चुनाव की मतगणना में महाराष्ट्र के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) उम्मीदवार इम्तियाज जलील सईद अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना के मौजूदा सांसद चंद्रकांत खैरे से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष जंबाड काफी पीछे तीसरे स्थान पर हैं.
सुबह 10 बजे तक जलील को 54,235 मत मिल चुके हैं, जबकि खैरे को 34,932 और जंबाड को सिर्फ 10,158 मत मिले हैं. नागपुर में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 11,920 मतों के साथ पहले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नाना पटोले 8,854 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ लोकसभा सीट 2019 नतीजे: अखिलेश यादव बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ से 3 गुना ज्यादा वोटों से आगे
इसी तरह धुले में केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार सुभाष भामरे 61,969 मतों के साथ पहले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कुणाल आर. पाटिल 38,713 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रायगढ़ में केंद्रीय मंत्री और शिवसेना उम्मीदवार अनंत गीते को 68,452 मतों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुनील टाटकरे से पीछे हैं. टाटकरे को 73,211 मत मिल चुके हैं.
मुंबई दक्षिण में शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंड देवड़ा से आगे चल रहे हैं. भाजपा की पूनम महाजन अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रिया दत्त से आगे चल रही हैं. मुंबई उत्तर में भाजपा के मौजदा सांसद गोपाल शेट्टी कांग्रेस उम्मीदवार और अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर से बहुत आगे चल रहे हैं.