Lok Sabha Election: बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती लड़ना चाहती हैं 2024 का लोकसभा चुनाव, जाहिर की इच्छा
Uma Bharti (Photo : X)

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Senior Leader  Uma Bharti)  एक बार फिर सक्रिय राजनीति में लौटने की इच्छा रखती हैं और 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहती हैं.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उमा भारती ने साफ किया कि वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. उमा भारती पहले भी इसी तरह की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी में BJP के सामने टिकट बटवारे का संकट, OBC सहयोगियों ने मांगी पहले से अधिक सीटें

अवैध खनन को लेकर भी उमा भारती नाराज हैं। उन्होंने तो शहडोल जिले के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की हत्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी। शासन प्रशासन के रवैये पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की।