देश में लोकसभा चुनावों का छठा चरण आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इस चरण में छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. दिल्ली में 7, उत्तर प्रदेश में 14, बिहार में 8, पश्चिम बंगाल में 8, हरियाणा में 10, झारखंड में 4, ओडिशा में 6 और जम्मू-कश्मीर में 1 सीट पर मतदान हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनता से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के मतदान के लिए एक वीडियो संदेश में सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अधिकतम संख्या में मतदान करने के लिए आगे आएं. हर वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तब फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है जब जनता चुनाव प्रक्रिया में उत्साह से भाग लेती है. माताओं, बहनों और बेटियों के साथ, युवा मतदाताओं से मेरा विशेष अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार जरूर प्रयोग करें."
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने की जनता से अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक अपील में दिल्ली के सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली की सभी बहनों और भाइयों से अपील करता हूं कि वे एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. ऐसे सिस्टम को वोट करें जिसका वादे पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, जो सेना का सम्मान करता है और सत्ता के लिए अवसरवादी गठबंधन करके जनता के विश्वास को धोखा नहीं देता है."
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने जा रहे जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि ऐसे प्रत्याशी को चुनें जिसके पास घाटी के लिए रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक विकास और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने का विजन हो। एक ऐसा…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 25, 2024
#WATCH | BJP East Delhi MP and former India Cricketer Gautam Gambhir casts his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 at a polling station in Delhi. pic.twitter.com/1dNMGyCoUq
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा
पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. पूर्वी मिदनापुर के महिषादल में चुनावी प्रतिद्वंद्विता के चलते एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मृतक टीएमसी कार्यकर्ता का नाम एस.के. मोइबुल था. मोइबुल टीएमसी का उपाध्यक्ष था. टीएमसी का आरोप है कि कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोइबुल को कल रात घर लौटते समय मार डाला. पार्टी ने इस संबंध में महिषादल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar arrives at a polling station in Delhi to cast his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/S8AGtdtvS0
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पूर्वी मिदनापुर में ही एक और घटना में, बकचा इलाके में कल रात तनाव फैल गया. तृणमूल और बीजेपी के बीच झड़प में अनंत बिजली नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. तृणमूल का आरोप है कि उसके कार्यकर्ता को लोहे की छड़ों और बांस से पीटा गया. उसे खून से लथपथ अवस्था में मैना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से उसे गंभीर हालत में तमलुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Polling for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 underway in Ranbirpora, Anantnag. Visuals from polling station no. 65.
Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) has fielded Mian Altaf Ahmad from the Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat. PDP has… pic.twitter.com/g5Sp0e95b8
— ANI (@ANI) May 25, 2024
मतदान का दिन: जनता की आवाज
आज का दिन भारत के लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन जनता अपने अधिकार का प्रयोग करके अपनी आवाज बुलंद करेगी. ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने देश के भविष्य को आकार दें.