लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी बोले, आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जनता परास्त करेगी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो किया
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो किया. इस क्रम में उन्होंने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर राजग प्रत्याशियों की जीत का दावा किया और कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले दलों को जनता परास्त करेगी. औरंगाबाद में रोड शो के पहले पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो के दौरान केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
मोदी ने कहा, "केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार ने जो काम किए हैं, उसी के आधार पर औरंगाबाद के लोगों से राजग उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगने आए हैं." उन्होंने विपक्षी दलों पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आज कई विकास के कार्य हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजग सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र से आगे बढ़ रही है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, हिंदुओं को कांग्रेस ने आतंकवादी कहने का पाप किया है
उपमुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि औरंगाबाद के विकास के लिए विशेष रूप से काम किए गए हैं. इसके बाद मोदी ने औरंगाबाद शहर में रोड शो किया. विभिन्न मार्गो से गुजरने के दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.