लोकसभा चुनाव 2019: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर वार, कहा- वो ना कभी अपनों के हुए और ना पराये के

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. वह आज अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान स्मृति ने राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि आज तक उन्होंने किसी का साथ नहीं निभाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (File Photo)

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. वह आज अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान स्मृति ने राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि आज तक उन्होंने किसी का साथ नहीं निभाया है. राहुल गांधी ना अपनों के हुए है और ना ही पराये के.

आगामी लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार हैं. वर्तमान में राहुल अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति को इसी सीट से हराया था.

यह भी पढ़े- राहुल गांधी के नामांकन पर स्मृति ईरानी का तंज, बोलीं- यह अमेठी का अपमान लोग नहीं करेंगे बर्दाश्त

अपनी अमेठी यात्रा के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा “राहुल ने आज तक किसका साथ निभाया? महागठबंधन ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. ममता जी भी उन्हें तवज्जो नहीं देती. आज लेफ्ट की पीठ पर भी उन्होंने छुरा भोंक दिया है. जिनके सहारे वो सत्ता का सुख भोग चुके हैं, तो ना राहुल गांधी अपनों के हुए न परायों के.”

स्मृति अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार यहां आ रही हैं. इस दौरान स्मृति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और पार्टी का प्रचार करेंगी. बीजेपी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक राजेश अग्रहरी के मुताबिक स्मृति बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान रैली को भी संबोधित करने वाली है.

Share Now

\