लोकसभा चुनाव 2019: जानिए आपके राज्य में कब और कितने चरण में होगा लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
चुनाव (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनावों का पूरा क्रायक्रम पेश हो चूका है. नई दिल्‍ली में प्रेस कांफ्रेंस न के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अबकी बार सभी चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर होंगे. इसके अलावा EVM पर सभी कैंडिडेट की तस्वीरे भी लगाई जाएंगी. जिससे मतदाताओं को सही कैंडिडेट पहचानने में कोई गलती नही हो. चुनाव आयोग ने कहा कि अबकी बार मतदाताओं के पास नोटा (NOTA) का विकल्प मौजूद रहेगा.

मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. सबसे पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 97 सीटों पर 13 राज्यों की चुनाव होंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके बाद चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे और पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे. बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे.

पहला चरण (11 अप्रैल)- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (7 सीट), मणिपुर (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), नागालैंड (1 सीट) ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें), त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट).

दूसरा चरण (18 अप्रैल)- असम (5 सीटें), बिहार (5 सीटें), छत्तीसगढ़ (3 सीटें), जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), कर्नाटक (14 सीटें), महाराष्ट्र (10 सीटें), मणिपुर (1 सीट), ओडिशा (5 सीटें), तमिलनाडु (39 सीटें), त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), पश्चिम बंगाल (3 सीटें), पुद्दुचेरी (1 सीट).

तीसरा चरण (23 अप्रैल)- असम (4 सीटें), बिहार (5 सीटें), छत्तीसगढ़ (7 सीटें), गुजरात (26 सीटें), गोवा (2 सीटें), जम्मू-कश्मीर (1 सीट), कर्नाटक (14 सीटें), केरल (20 सीटें), महाराष्ट्र (14 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), उत्तर प्रदेश (10 सीटें), पश्चिम बंगाल (5 सीटें), दादर नागर हवेली (1 सीट), दमन दीव (1 सीट).

चौथा चरण (29 अप्रैल)- बिहार (5 सीटें), जम्मू-कश्मीर (1 सीट), झारखंड (3 सीटें), मध्यप्रदेश (6 सीटें), महाराष्ट्र (17 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), राजस्थान (13 सीटें), उत्तर प्रदेश (13 सीटें), पश्चिम बंगाल (8 सीटें).

पांचवां चरण (6 मई)- बिहार (5 सीटें), जम्मू कश्मीर (2 सीटें), झारखंड (4 सीटें), मध्यप्रदेश (7 सीटें), राजस्थान (12 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें), पश्चिम बंगाल (7 सीटें).

छठवां चरण (12 मई)- बिहार (8 सीटें), हरियाणा (10 सीटें), झारखंड (4 सीटें), मध्यप्रदेश (8 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें), पश्चिम बंगाल (8 सीटें, दिल्ली (7 सीटें).

सातवां चरण (19 मई)- बिहार (8 सीटें), झारखंड (3 सीटें), मध्यप्रदेश (8 सीटें), पंजाब (13 सीटें), चंडीगढ़ (1 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीटें), हिमाचल (4 सीटें).

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्‍त हो रहा है. 2014 में पांच मार्च को  निर्वाचन आयोग ने 9 चरणों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. 16वीं लोकसभा में, पांच सौ 43 सीटों में से बीजेपी की दो सौ 69, कांग्रेस की 45, ऑल इंडिया अन्‍ना डी.एम.के की 37, तृणमूल कांग्रेस की 34 तथा बीजू जनता दल की 18 सीटें हैं.