अगरतला: त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र के 168 मतदान केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान शुरू हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे सम्पन्न होगा. इस संसदीय क्षेत्र में 69,328 महिलाओं समेत कुल 1,41,251 मतदाता हैं जो कुल 13 मतदाताओं के भविष्य का फैसला करेंगे. इनमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है.
पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को इस संसदीय सीट के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 168 मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने यहां पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और त्रिपुरा राज्य रायफल्स के रिकॉर्ड 7,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच 8 सीटों पर मतदान जारी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.