लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- पार्टी राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी है

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस (Congress) पार्टी राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी है. रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं...

रविशंकर प्रसाद (Photo Credtis ANI)

पटना:  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को कहा कि विपक्षी कांग्रेस (Congress) पार्टी राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी है. रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट देने से इनकार करने के बाद रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है.

प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी है और उसका समर्थन कर रही है. कांग्रेस का घोषणा पत्र देश को बांटने का है और यह राष्ट्र विरोधियों के दिल को सुकून देगा." उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेना व सुरक्षा बलों के मनोबल को घटने का हर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर सियासी बयानबाजी तेज, रविशंकर प्रसाद का तंज- हार के डर से मुस्लिम आबादी वाली सीट को चुना

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को यह बताने को भी कहा कि केंद्र में पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दस साल के कार्यकाल में कितने रोजगार सृजित हुए. प्रसाद ने कहा कि राजग सरकार पाकिस्तान व आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Share Now

\