लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी वायनाड सीट से आज भरेंगे नामांकन, प्रियंका के साथ करेंगे रोड शो
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र भरने के लिए केरल के कालीकट पहुंच गए हैं. आज सुबह वह हेलिकॉप्टर से वायनाड जाएंगे.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सुबह 11 बजे केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीतला ने यह जानकारी दी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इसके अलावा अपनी परंपरागत सीट अमेठी (Amethi) से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) वायनाड में पहले कांग्रेस महासचिव और अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे तो दूसरी तरफ गुरुवार को देश के 22 शहरों में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को वायनाड (Wayanad) से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दक्षिण भारत को लगता है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी उससे शत्रुता का भाव रखते हैं. उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है. मैं दक्षिण भारत को संदेश देना चाहता था कि हम आपके साथ खड़े हैं. इसलिए मैंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: जानें कौन है तुषार वेल्लापल्ली, जो वायनाड में राहुल गांधी को देंगे टक्कर
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपना नामांकन पत्र भरने के लिए केरल के कालीकट पहुंच गए हैं. आज सुबह वह हेलिकॉप्टर से वायनाड (Wayanad) जाएंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीतला ने बताया कि नामांकन पत्र भरने से पहले कल एक रोड शो होगा जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. मुकुल वासनिक, के. सी. वेणुगोपाल, मुल्लापली रामचन्द्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता के. कुन्हालीकुट्टी इस आयोजन की तैयारियों के लिए कोझिकोड में मौजूद हैं.
गौरतलब है कि केरल (Kerala) की सभी 20 सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को मतदान होना है.