लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में करेंगी रोडशो
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credit- IANS)

आगरा:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अप्रैल को फिल्म स्टार व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) के साथ 87 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगी. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस निर्वाचन क्षेत्र में 15 अप्रैल को एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले, 14 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 16 अप्रैल को यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि प्रियंका गांधी के रोडशो का खाका तैयार किया जा रहा है. चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस आगरा ग्रामीण क्षेत्र की फतेहपुर सीकरी सीट पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी सीट से दाखिल करेंगे नामांकन, सोनिया और प्रियंका भी रहेंगी मौजूद

इस निर्वाचन क्षेत्र में राज बब्बर का मुकाबला बीजेपी के राज कुमार चाहर से है. सपा-बसपा गठबंधन में यहां देबाई के बसपा विधायक गुड्डन पंडित को बतौर लोकसभा उम्मीदवार मैदान में उतारा है.