लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने कहा- चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं भावना से होती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आम चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास जताते हुए कहा कि चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं होती है, बल्कि इस शब्द के पीछे जो भावना है उससे होती है...

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आम चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास जताते हुए कहा कि चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं होती है, बल्कि इस शब्द के पीछे जो भावना है उससे होती है. मोदी तालकटोरा स्टेडियम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के लोगों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान स्टेडियम में 'मैं भी चौकीदार' के नारे गूंज रहे थे. मोदी ने कहा कि चौकीदार की पहचान वर्दी से नहीं होती है, बल्कि चौकीदार एक भावना है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "2014 में जब भाजपा(भारतीय जनता पार्टी) ने मुझे देश के कोने-कोने का दौरा करने की जिम्मेदारी दी तो मैंने लोगों से कहा कि दिल्ली की जिम्मेदारी का मतबल यह है आप चौकीदार पर भरोसा कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "एक बार फिर देश की जनता हमें देश सेवा का मौका देने जा रही है." मोदी यहां 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को राजा की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोग आज चौकीदार को पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: सुशील मोदी बोले- शत्रुघ्न सिन्हा छोड़िए डोनाल्ड ट्रंप भी आ जाएं तो पटना साहिब से बीजेपी को नहीं हरा सकते

मोदी ने कहा, "शिक्षक एक बड़े चौकीदार होते हैं. वह अगली पीढ़ी की रक्षा करते हैं. मैं ऐसे चौकीदार को सलाम करता हूं." मोदी ने कहा, "अगर एक शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करता है तो छात्र का भविष्य सुरक्षित होता है. अगर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन करता है तो समस्या का समाधान होता है. इस अर्थ में जनभागीदारी मेरे देश की सफलता का मुख्य कारण है." उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि मेरी कोशिश होगी कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा. बतौर चौकीदार मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा."

मोदी ने कहा कि जब से उनको देश की अगुवाई करने की जिम्मेदारी के साथ उनपर भरोसा किया गया है तब से उन्होंने देश के धन को भ्रष्ट लोगों से बचाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने कहा, "हम सभी चौकीदार हैं और मजबूत व समृद्धि भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने लोगों से चौकीदार बनकर मजबूत सरकार बनाने और देश को आगे ले जाने के लिए चौकीदार की भावना से काम करने को कहा. मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान अनेक लोगों व समर्थकों द्वारा उनसे पूछे गए सवालों का जवाब दिया.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम में चलाए गए अभियान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हिस्सा लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया. 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने 500 जगहों पर लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

मोदी ने कहा, "बालाकोट मैंने नहीं किया बल्कि देश के जवानों ने किया. हमारे सुरक्षाबलों ने किया है. हम सब की तरफ से उन्हें नमन. जहां तक निर्णय का सवाल है आपने देश में ढेर सारे पीएम देखे हैं, आज लाइन थोड़ी लंबी हो गई है. अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता तो मोदी नहीं होता. मेरे लिए देश सबसे ऊपर होता है. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे लिए सबसे ऊपर होते हैं." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को लगता होगा कि मोदी चुनाव में व्यस्त होगा तो शायद कुछ करेगा नहीं. मेरे लिए चुनाव प्राथमिकता नहीं है, देश प्राथमिकता है."

Share Now

\