नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को लोगों से आग्रह किया कि वे अपना वोट डालने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करें. उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सशस्त्र बलों सहित संस्थाओं का अपमान करने में विश्वास करती है.
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘जब आप मतदान करने जाएं तो आप बीते समय और इस बात का ध्यान रखें कि एक परिवार की सत्ता पिपासा की भारी कीमत देश को चुकानी पड़ती है.’’ मोदी ने लिखा, ‘‘बुद्धिमानी से सोचें: प्रेस से लेकर संसद तक. संविधान से लेकर अदालतों तक. संस्थागत अपमान कांग्रेस का तरीका है.’’ उन्होंने पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘हर कोई गलत है, केवल कांग्रेस ही सही है.’’
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का हाथ थाम शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से लड़ सकते हैं फिर चुनाव
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने से साफ़ मना कर दिया है. इससे पहले मायावती के नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी.