लोकसभा चुनाव 2019: राजधानी दिल्ली में आज पीएम मोदी और प्रियंका गांधी होंगे आमने-सामने

श की राजधानी दिल्ली में छठें चरण के लिए 12 मई को वोट डालें जाएंगे. दिल्ली में जीत के फतह के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रैली करने करने वाले है. ऐसे में सभी की निगाहें होगी दोनों एक दूसरे के खिलाफ क्या बोलते हैं.

पीएम मोदी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण के लिए 12 मई को वोट डालें जाएंगे. दिल्ली में जीत के फतह के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे. प्रियंका गांधी जहां नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मदीवार शीला दीक्षित (Sheila Dixit) और दक्षिण दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे विजेंदर सिंह के लिए रोड शो करके वोट मांगेगी वहीं, पीएम मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में एक महा रैली को संबोधित करने वाले है.

खबरों की माने तो प्रियंका गांधी की चहेती शीला दीक्षित के लिए उनका रोड शो बुधवार शाम 4 बजे उत्तर-पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए शुरू होगा. यहां से उनका रोड शो खत्म होने के बाद शाम 7 बजे विजेंदर सिंह के लिए दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगी. उनका यह रोड रोड शो पुष्प विहार से शुरू होकर दक्षिणपुरी वाल्मीकि मार्ग होते हुए अंबेडकर नगर, देवली व संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगा. इसी तरह प्रियंका गांधी का उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित रोड शो बाबरपुर, घोंडा, सीलमपुर और रोहताश नगर विधानसभा से होते हुए गुजरेगा. इस दौरान हर किसी की निगाहे प्रियंका गांधी पर होगी कि दिल्ली के जीत हासिल करने के लिए वह पीएम मोदी या फिर आप के खिलाफ क्या बोलती हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में रैली को किया संबोधित, कहा- सिर्फ मैं भारत को मजबूत, महाशक्ति बना सकता हूं

पीएम मोदी रामलीला मैदान में महारैली को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी 2014 लोकसभा चुनाव की तरफ दिल्ली की सभी सीटों पर जीत के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली को संबोधित करने वाले है. बीजेपी नेताओं की माने तो पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से पूरी तरह से तैयारी पूरी कर ली गई है. देखने वाली बात होगी कि प्रधानमंत्री अपनी इस रैली के दौरान विपक्ष के बारे में क्या बोलते हैं.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें है. इस सातों सीटों पर 2014 के लोकसभा के चुनाव के में भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में देखने वाली बात होगी बीजेपी पिछले चुनाव के इतिहास को दोहराने में कामयाब होती है या नहीं ?

Share Now

\