पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर से 'चौकीदार' को हटाया, कहा-बनी रहेगी नाम की मर्यादा

गौरतलब है कि कांग्रेस ‘गरीबी पर वार, 72 हजार’ के नारे के साथ इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को मात देने की रणनीति के साथ उतरी.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी (BJP) एक बार फिर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. हर तरफ से पीएम मोदी (PM Modi) को जीत की बधाईयां मिल रही है.दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा लिया है. साथ ही कहा कि नाम की मर्यादा बनी रहेगी. पीएम मोदी (PM Modi) ने बाकि नेताओं से भी अपील की है कि वे अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा लें.

गौरतलब है कि कांग्रेस ‘गरीबी पर वार, 72 हजार’ के नारे के साथ इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को मात देने की रणनीति के साथ उतरी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चौकीदार’ अभियान, बालाकोट हवाई हमला, राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के आक्रामक प्रचार के आगे ढेर हो गई. इस चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की स्थिति यह है कि वह 2014 के अपने 44 सीटों के आंकड़ों में महज कुछ सीटों की बढ़ोतरी करती दिख रही है. यह भी पढ़े-Lok Sabha Election Result 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 'चौकीदार चोर है' अभियान विफल, लगभग सभी राज्यों में बीजेपी आगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में समूची पार्टी ने प्रचार अभियान प्रधानमंत्री मोदी पर केंद्रित रखा और राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ‘चौकीदार चोर है’ का प्रचार अभियान चलाया जिसके जवाब में मोदी और भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया.

Share Now

\