लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड (Nanded) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हालत टाइटैनिक (Titanic) जहाज की तरह है जो हर एक नए दिन के साथ डूबती ही जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ जो-जो भी इस जहाज में बैठा था, वो एनसीपी की तरह या तो खुद भी डूब रहा है या फिर उठ-उठ कर भाग रहा है. पीएम मोदी यहीं नहीं रुके, कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस संकट में घिर जाती है तो ये पार्टी झूठे वादों का पिटारा जनता के सामने खोल देती है, लेकिन जब इन वादों को पूरा करने की बारी आती है तो गजनी बन जाती है.
PM in Nanded: Congress ki haalat titanic jahaz ki tarah hai, ye har ek naye din ke sath duubti hi ja rahi hai. Congress ke sath jo jo iss jahaz mein baetha tha vo NCP ki tarah ya toh khud bhi duub raha hai ya uth uth kar ke bas jaan bachane ke liye bhaag raha hai.#Maharashtra pic.twitter.com/67LCTJeFjF
— ANI (@ANI) April 6, 2019
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि इस राज्य में इनके विधायकों से ज्यादा गुट बन गए हैं और ये सारे गुट आपस में ही लड़ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस कितनी कमजोर हो गई है. उन्होंने सवाल किया कि जब इस तरह की महामिलावट कांग्रेस में हो तो क्या यह दल महाराष्ट्र का भला कर पाएगा. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि वो अपने विकास की सोचेंगे या फिर महाराष्ट्र के विकास की. ऐसे ही कारनामों की वजह से कांग्रेस पिछली बार 44 सीटों पर सिमट गई थी और इस बार तो उसके लिए संकट और भी गहरा गया है. यह भी पढ़ें: ओडिशा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- ये चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या पाकिस्तान के पक्षकार
बता दें कि यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जिस तरह साल 2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना संभव हो पाया, ठीक उसी तरह से 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. 2019 में आपका वोट हमारे मेक इन इंडिया और रोजगार निर्माण को मजबूर आधार प्रदान करेगा. इतना ही नहीं आपका वोट एक नए भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा.