लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों के लिए आज से होगा नामांकन
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होगा. इन सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा...
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होगा. इन सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा (Yogeshwar Ram Mishra) के मुताबिक मंगलवार से नगीना, अमरोहा, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर नामांकन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 26 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी. 29 मार्च को नाम वापस लिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 20 व 21 को मार्च को होली तथा 23 को शनिवार और 24 को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा. वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी की साख को जनता के बीच मजबूत बनाने के मकसद से 'गंगा यात्रा' (Ganga Yatra) कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन? वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने दिए संकेत
उन्होंने सोमवार से तीन दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत की है और आज उनकी 'बोट यात्रा' (Boat Yatra) का दूसरा दिन है. बता दें कि प्रियंका तीन दिनों में बोट के जरिए 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. प्रयागराज (Prayagraj) के छटांग से शुरु हुई उनकी यह यात्रा वाराणसी (Varanasi) के अस्सी घाट पर समाप्त होगी. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रियंका रास्ते में पड़ने वाले गांवों और शहरों के लोगों से मुलाकात भी कर रही हैं.