लोकसभा चुनाव 2019: सुल्तानपुर जाकर भावुक हुईं मेनका गांधी, कहा- यहां से पति और बेटे ने लड़ा था चुनाव
Maneka Gandhi: Photo Credit: IANS)

सुल्तानपुर. बीजेपी की सुल्तानपुर से घोषित प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने सुल्तानपुर से अपना भावनात्मक रिश्ता जोड़ा. बता दें कि शनिवार को उन्होंने यहां कहा कि उनके पति संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का सुल्तानपुर (Sultanpur) से पुराना लगाव था और उन्होंने अपने पति के साथ ही सुल्तानपुर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. भावुक अंदाज में केंद्रीय मंत्री मेनका ने कहा, ‘‘जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा 100 दिन का था.

उस समय मैंने अपने को बहुत अकेला महसूस करते हुए भगवान के ऊपर सब कुछ छोड़ दिया. आज मैं जो इतनी भारी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) की सेना देख रही हूं और जो उनमें उत्साह दिखाई पड़ रहा है उससे हम चुनाव जीतेंगे.' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह के नामांकन में पहुंचे उद्धव ठाकरे ने की पीएम मोदी की तारीफ, विपक्ष से पूछा- आपके नेता कौन?

सुल्तानपुर नगर स्थित तिकोनिया पार्क में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने आगे कहा, ‘‘आपके उत्साह एवं लगन से हम चुनाव जीतेंगे. अपने होने वाले सांसद के बारे में भी आपको जानना जरूरी है. मैं पीलीभीत (Pilibhit Lok Sabha Constituency) से सात बार क्यों चुनाव जीती? एक-एक इंसान को यह मालूम है कि कोई भी इंसान मदद के लिए आया तो वह खाली हाथ नहीं लौटा.

सुल्तानपुर (Sultanpur) में अपने बेटे वरुण (Varun Gandhi) को यहां प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा. वरुण ने भी सुल्तानपुर के लिए बहुत कुछ किया. वह तो प्रत्येक महीने का अपना वेतन भी गरीबों के लिए खर्च करता रहा, जो मैं नहीं कर सकी.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी (PM Modi) ने देश में जो कुछ किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उनके द्वारा महिलाओं के लिए शौचालय, गरीब किसानों के लिए उनके खाते में छह हजार रुपए की सहायता राशि, आयुष्मान (Ayushman Yojana) योजना, उज्ज्वला योजना जैसी कई सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई गई हैं.

मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा कि यहां न्याय का रास्ता खोलने आईं हैं.अन्याय करने वाला चाहे कितना बड़ा हो, तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी (PM Modi) ने देश को महाशक्ति बनाने का काम किया है.

ज्ञात हो कि गोमती किनारे बसे सुल्तानपुर लोकसभा (Sultanpur Lok Sabha Constituency) क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें इसौली, सुल्तानपुर, सदर, कादीपुर (सुरक्षित) और लम्भुआ सीटें आती हैं. मौजूदा समय में इनमें चार सीटों पर बीजेपी (Bhartiya Janta Party) का कब्जा हैं और महज एक सीट इसौली एसपी (Samajwadi Party) के पास है.