लोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में एम.एम.पल्लम राजू और जे.डी.सीलम हुए शामिल

कांग्रेस द्वारा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में लोकसभा चुनाव के लिए घोषित प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.एम.पल्लम राजू (M. M. Pallam Raju) व जे.डी.सीलम (JD Seelam) शामिल हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

अमरावती:  कांग्रेस द्वारा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में लोकसभा चुनाव के लिए घोषित प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.एम.पल्लम राजू (M. M. Pallam Raju) व जे.डी.सीलम (JD Seelam) शामिल हैं. राज्य की कुल 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने सोमवार को 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पल्लम राजू काकीनाड़ा से चुनाव लड़ेगे. इस निर्वाचन क्षेत्र का वह तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

जे.डी. सीलम बापतला से चुनाव लड़ेंग. सीलम पूर्व में मंत्री व राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के पूर्व अध्यक्ष के.बापी राजू, नरसापुर से और तिरुपति से पूर्व सांसद चिंता मोहन पार्टी के उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गंगा सफाई का काम प्रियंका की चार पीढ़ियां नहीं कर पाई

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) विधानसभा की 175 सीटों के लिए भी 132 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य पार्टी के प्रमुख एन.रघुवीरा रेड्डी, कल्याणदुर्ग से चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा की बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक या दो दिनों में किए जाने की संभावना है.

Share Now

\