लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव समन्वयन समिति की बहाल

कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा के लिए अपनी चुनाव समन्वयन समिति सोमवार को बहाल कर दी. इसके कुछ दिनों पूर्व इस समिति की घोषणा बाद उसे वापस ले लिया गया था...

कांग्रेस (Representational Image/ Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:  कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा के लिए अपनी चुनाव समन्वयन समिति (Election Coordination Committee) सोमवार को बहाल कर दी. इसके कुछ दिनों पूर्व इस समिति की घोषणा बाद उसे वापस ले लिया गया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने संवाददाताओं से कहा, "वजह उतनी बड़ी नहीं थी. यक एक छोटी वजह थी." आजाद राज्य के प्रभारी हैं, और उन्होंने कहा कि बाकी की समितियां बाद में गठित की जाएंगी. आजाद ने पार्टी के राज्य नेतृत्व में गुटबाजी के आरोपों का भी खंडन किया और कहा कि कांग्रेस हरियाणा में एकजुट होकर लड़ेगी.

उन्होंने कहा, "राज्य के नेता राज्य भर में एक बस में यात्रा करेंगे, जिससे एकता की भावना जाहिर होगी." हरियाणा की 10 सीटों के लिए मतदान 12 मई को होगा. 15 सदस्यीय समन्वयन समिति का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा करेंगे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे राजभवन

अशोक तंवर, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, महेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन अजय सिंह यादव, दिपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल, कैलाश रानी, अनिल ठक्कर, जैवीर सिंह वाल्मीकि और जसपाल सिंह लाली समिति के सदस्य हैं. कांग्रेस ने शुक्रवार को समन्यवनय समिति की सूची जारी की थी, लेकिन कुछ ही मिनट में उसे वापस ले लिया गया था.

Share Now

\