लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. कांग्रेस की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) की सीट बदल दी गई है. राज बब्बर को मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से टिकट दिया गया है. मुरादाबाद सीट से इस बार शायर इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस द्वारा जारी इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, त्रिपुरा की 2, महाराष्ट्र की 5, तेलंगाना की 1, उत्तर प्रदेश की 9 और पुडुचेरी की 1 सीट पर प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को तेलंगाना की खमम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. यूपी की बिजनौर सीट से इंद्रा भट्टी की जगह नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दिया गया है. मेरठ में तैनात रहीं आईआरएस ऑफिसर प्रीता हरित को आगरा से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए 54 प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, कांग्रेस को मिली केवल 9 सीट, RJD 20 पर लड़ेगी चुनाव
The Congress Central Election Committee announces the seventh list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/ZfJBkQ1Xi3
— Congress (@INCIndia) March 22, 2019
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 की दूसरी लिस्ट में पहले राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट दिया था. कांग्रेस द्वारा जारी की गई सातवीं लिस्ट में राज बब्बर की सीट को बदलकर फतेहपुर सीकरी कर दिया. वहीं एसपी से मिर्जापुर के सांसद रहे बाल कुमार पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा व ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं चार राज्यों में भी इसी दौरान विधानसभा के लिए चुनाव होंगे.