लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से की अपील, कहा- भारत की आत्मा के लिए करें वोट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को मतदाताओं से भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए वोट करने का आग्रह किया और साथ ही मोदी सरकार पर पिछले पांच वर्षों में लोगों से झूठ बोलने को लेकर निशाना साधा...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को मतदाताओं से भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए वोट करने का आग्रह किया और साथ ही मोदी सरकार पर पिछले पांच वर्षों में लोगों से झूठ बोलने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भी मोदी सरकार की निंदा की और अविश्वास और नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया.

राहुल ने कहा, "2 करोड़ नौकरियां नहीं. बैंक खातों में 15 लाख रुपये नहीं. अच्छे दिन नहीं. इसके बजाय, नौकरी नहीं. नोटबंदी, किसान तकलीफ में. गब्बर सिंह टैक्स, सूट बूट सरकार. राफेल. झूठ .. अविश्वास. हिंसा. घृणा. भय. आप आज भारत की आत्मा के लिए मतदान करें. उसके भविष्य के लिए करें."

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की खबर पर स्मृति ईरानी का तंज, ट्वीट करके बोली- #BhaagRahulBhaag

संसदीय चुनावों के पहले चरण के तहत 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए मतदान जारी है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनावों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

Share Now

\