यूपीए सरकार के दौरान 6 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस का बड़ा दावा
Rajeev Shukla and other Congress leaders addressing the press | (Photo Credits: Twitter/@incindia)

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तथ्यों को रखते हुए बताया कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की गई थी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने कहा है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार (UPA Govt) के दौरान भी भारतीय सेना के जवानों ने कई बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike)  को अंजाम दिया लेकिन हमने कभी सेना के शौर्य और ऑपरेशन का चुनाव और वोट में इस्तेमाल नहीं किया.

कांग्रेस का सर्जिकल स्ट्राइक तथ्यों के अनुसार (Surgical Strike)-

पहला सर्जिकल स्ट्राइक- (19 जून 2008- भटकल पुंज, पुंछ)

दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक- (30 अगस्त से 1 सितंबर 2011- शारदा सेक्टर, केल में नीलम रिवर वैली)

तीसरा सर्जिकल स्ट्राइक- (6 जनवरी 2013- सावन पत्र चेकपोस्ट)

चौथा सर्जिकल स्ट्राइक- (27 से 28 जुलाई 2013- नाजपीर सेक्टर)

पांचवा सर्जिकल स्ट्राइक- (6 अगस्त 2013- नीलम वैली)

छठा सर्जिकल स्ट्राइक- (14 जनवरी 2014- तत्कालीन सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने 23 दिसंबर 2013) के एक सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया था. यह भी पढ़े-सर्जिकल स्ट्राइक की अगुवाई कर चुके डीएस हुड्डा का बड़ा बयान, कहा- हमेशा से आजाद है सेना, जवाबी कार्रवाई के लिए कभी नहीं बंधे थे हाथ

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (Atal Bihari Vajpayee Govt) के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का जिक्र करते हुए राजीव शुक्ला ने 21 जनवरी 2000 में नदाला एन्क्लेव का जिक्र किया और इसके साथ ही 18 सितंबर 2003 के बरोह सेक्टर पुंछ की जानकारी दी.

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा छाया हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी कई चुनावी रैलियों में सेना के पराक्रम का जिक्र किया है. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का श्रेय केंद्र में मजबूत सरकार को दिया.