कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू तक बोला, ये है उनके प्रेम करने का तरीका
पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला. कांग्रेस के नेता जिसके सामने नतमस्तक होते हैं, उन्होंने भी मुझे मौत का सौदागर कहा. ये इनका 'प्रेम' करने का तरीका है.
नई दिल्ली. पीएम मोदी (PM Modi) ने आज (आठ मई) को हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि रामायण और महाभारत को दिन रात गाली देने वालों के समर्थक आज भी इन महामिलावटियों के बीच में हैं. भगवान का नाम लेने पर जेल भेजने वाले लोगों के साथ एक मंच पर हाथ पकड़कर ये नाचते हैं. बताना चाहते है कि हरियाणा (Haryana) की सभी लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान करवाए जाएंगे. यहां 10 लोकसभा सीटें हैं.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला. कांग्रेस के नेता जिसके सामने नतमस्तक होते हैं, उन्होंने भी मुझे मौत का सौदागर कहा. ये इनका 'प्रेम' करने का तरीका है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग, पूर्ण राज्य और पाकिस्तान से रिश्तों पर पूछे पीएम मोदी से तीन सवाल
उन्होंने कहा कि जब भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया तो उस दौरान देश का एक वीर सपूत पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे में आ गया. लेकिन पाकिस्तान को 48 घंटे के अंदर न केवल छोड़ना पड़ा बल्कि बाघा बॉर्डर तक आना पड़ा.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि महामिलावट वालों को पाकिस्तान (Pakistan) की हरकतें पसंद हैं, लेकिन देश का गौरव स्थापित करने वालों को ये दिन रात गाली देते हैं. पाकिस्तान (PAK) से इन्हें इतना लगाव है कि भारत की सफलता का श्रेय भी ये पाकिस्तान (Pakistan) को देते हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी (PM Modi) ने कहा कि आपके एक वोट ने देश के लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है. 12 मई को कमल के फूल पर दिया आपका वोट वैभवशाली भारत के निर्माण का रास्ता मजबूत करेगा.