लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- दिवंगत राजीव गांधी पर आरोप लगाना दुर्बलता का प्रतीक
कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo: IANS)

ग्वालियर:  मध्यप्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि दिवंगत राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर लांछन लगाना उनकी दुर्बलता को प्रकट करता है. मतदान करने के बाद जब सिंधिया से संवाददाताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सवाल किया.

उन्होंने कहा, "बड़ी खेद की बात है कि प्रधानमंत्री होते हुए भी वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पर लांछन लगा रहे हैं. जो पार्टी हमारे धर्म की बात करती है, वह दिवंगत पर आरोप लगा रही है, यह दुर्बलता को ही प्रकट करती है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा- राजीव गांधी पर पीएम मोदी का हमला कांग्रेसियों द्वारा किए गए अपमान की ‘प्रतिक्रिया’

सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में कहा, "इस चुनाव में सत्य की जीत होगी, एक प्रगतिशील और विकास कारक यूपीए की सरकार बनेगी." राज्य के तीसरे चरण के चुनाव में आठ संसदीय क्षेत्रों पर रविवार को मतदान जारी है. पिछले दो चरणों में राज्य की 13 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं चौथे चरण में 19 मई को शेष आठ सीटों पर मतदान होगा.