लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह की नाराजगी पर बोले चिराग, मैंने खुद उनसे बात करके नवादा सीट छोड़ने की पेशकश की थी

गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग ने कहा कि उनकी नाराज़गी हमसे या मेरी पार्टी से नहीं है. मैंने खुद उनसे बात करके नवादा सीट छोड़ने की पेशकश की थी.

चिराग पासवान (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: जमुई से लोकसभा सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए कम से कम 36-37 सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन पूरी तरह बिखर रहा है. नवादा (बिहार) सीट को लेकर केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की नाराजगी की खबरों पर लोजपा के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, हमें मीडिया के जरिए उनकी नाराजगी की खबरें मिली हैं.

गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग ने कहा कि उनकी नाराज़गी हमसे या मेरी पार्टी से नहीं है. मैंने खुद उनसे बात करके नवादा (Nawada) सीट छोड़ने की पेशकश की थी. बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने ही नवादा सीट हमें दी है. नवादा सीट के अलावा वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई एलजेपी के खाते में गई है. वह बिहार में छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह के बागी तेवर, कहा- सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा चुनाव

बिहार में चुनावों की तारीख-

-पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

-दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.

-तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.

-चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.

-पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.

-छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.

ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मैं इस पर बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं. इस पर केवल प्रदेश अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं. लेकिन वे इतना जरूर कहूंगा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ेंगे.

Share Now

\