लोकसभा चुनाव 2019: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को लिया निशाने पर, बोले- मैं ब्राह्मण हूं, अपने नाम के आगे नहीं लगा सकता चौकीदार
'मैं भी चौकीदार' मुहिम के बहाने सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने न तो अपना नाम बदला और न ही अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया. उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण हूं, ऐसे में मैं अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं लगा सकता.
लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के मद्देनजर बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर मैं भी चौकीदार कैंपेन (Main Bhi Chowkidar ) लॉन्च किया और इस कैंपेन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) का एक बयान वायरल हो रहा है. बता दें कि 'मैं भी चौकीदार' मुहिम के बहाने सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने न तो अपना नाम बदला और न ही अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया.
उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण हूं, ऐसे में मैं अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं लगा सकता. इसके साथ ही उनका कहना है कि मैं चौकीदार को आदेश दूंगा कि उसे क्या करना है. ऐसे में मैं अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं लगा सकता. मैं भी चौकीदार मुहिम के बहाने अपनी ही पार्टी पर तंज कसने वाला उनका यह बयान वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम लड़ सकती है चुनाव, लखनऊ से बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा उतार सकती है मैदान में !
बता दें कि पीएम मोदी ने खुद इस कैंपेन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा था कि देश का हर एक नागरिक जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है वो एक चौकीदार है. देश के विकास के लिए मेहनत करने वाला हर एक शख्स चौकीदार है. इसके बाद से ही ट्विटर पर #MainBhiChowkidar ट्रेंड करने लगा था.
गौरतलब है कि इस मुहिम के शुरू होते ही खुद पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. जिसके बाद ट्विटर पर पीएम मोदी का नया नाम चौकीदार नरेंद्र मोदी है और अमित शाह का नया नाम चौकीदार अमित शाह हो गया है.