भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर बुधवार को तंज कसा है. विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है कि इस (कांग्रेस) घोषणा-पत्र से जनता नाराज है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट में कहा, "कांग्रेस के घोषणा-पत्र का कवर पेज देखकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नाराज और घोषणा-पत्र देखकर जनता नाराज. बिना दिमाग वाले लोग काम करेंगे तो यही परिणाम आएगा."
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के वीडियो के साथ ट्वीट किया, "एक तरफ इरादों वाली सरकार है, दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं. इन लोगों की तरह ही इनका घोषणा-पत्र भी भ्रष्ट होता है, बेईमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है.
इसलिए उसे घोषणा-पत्र नहीं 'ढकोसला पत्र' कहना चाहिए." गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया. इसी को लेकर विजयवर्गीय ने बुधवार को ट्वीट किए हैं.