लोकसभा चुनाव 2019: अहमदाबाद में जनता को संबोधित करते हुए बोले अमित शाह, देश को सुरक्षा सिर्फ मोदी ही दे सकते हैं

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) गांधीनगर (Gandhinagar) से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल कर रहे है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नामांकन भरने से पहले अहमदाबाद में रोड शो किया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: PTI)

गांधीनगर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) गांधीनगर (Gandhinagar) से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल कर रहे है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नामांकन भरने से पहले अहमदाबाद में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है. ऐसे में यदि देश को कोई सुरक्षा दे सकता है तो वह सिर्फ नरेन्द्र मोदी और एनडीए की सरकार दे सकती है.

अमित शाह ने आगे कहा कि आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से वे बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में नांमाकन दाखिल करने जा रहे है. उन्हें आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं. जब वे यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष हुआ करते थे. गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे. मेरा सौभाग्य है कि बीजेपी मुझे यहां से उन्हें सांसद बनाने जा रही है. अमित शाह ने इस दौरान गुजरात की जनता से अपील किया है कि गुजरात की सभी 26 सीटें पर बीजेपी को जीतकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह की पहली परीक्षा, लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से आज भरेंगे नामांकन

बता दें कि अब तक गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते आये है. लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. अब ऐसे में देखना यह होगा कि यहां के जनता सालों से जिस तरफ से लालकृष्ण आडवाणी को प्रचंड मतों से जीतती आ रही है. उसी तरफ से अमित शाह का साथ देती है या नहीं ?

Share Now

\