गिरिराज सिंह की नाराजगी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेगूसराय से ही लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) बेगूसराय सीट से ही मैदान में उतरेंगे. बिहार एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे के बाद से खफा हुए गिरिराज सिंह को बीजेपी ने मना लिया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) बेगूसराय सीट से ही मैदान में उतरेंगे. बिहार एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे के बाद से खफा हुए गिरिराज सिंह को बीजेपी ने मना लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का नवादा सीट बदलकर उन्हें बेगूसराय से उम्मीदवार बनाए जाने पर उनका दर्द कई बार छलका. उन्होंने कहा था कि अगर वे चुनाव लड़ेंगे, तो नवादा लोकसभा सीट से, वरना चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. सिंह का कहना था की उन्हें बेगूसराय से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वह अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने कहा था प्रदेश नेतृत्व अगर मुझे विश्वास में ले लेता तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती, इसने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है.

अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘ गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा.’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ.’’

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को सता रहा है बगावत का डर

गौरतलब हो कि गिरिराज सिंह मौजूदा समय में बिहार की नवादा लोकसभा सीट से सांसद हैं. लेकिन बिहार में सीट बंटवारे के बाद यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के खाते में चली गई है. जिसके बाद गिरिराज सिंह ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Share Now

\