लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- संविधान की रक्षा करने वाली संस्थाओं को पार्टी कर रही खोखला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है...

अखिलेश यादव (Photo Credit- PTI)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर संविधान की रक्षा करने वाली संस्थाओं को खोखला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, "जिन संस्थाओं को संविधान की रक्षा करनी चाहिए उन्हें बीजेपी खोखला कर रही है.

एक तरफ चुनाव आयोग की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है तो दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी अपराध होते देख रही है. समय है महापरिवर्तन का"

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: डिंपल यादव आज कन्नौज सीट से दाखिल करेंगी अपना नामांकन, साथ में अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद

इससे पहले अखिलेश ने लिखा था कि एक तरफ शहीदों के नाम पर बेशर्मी से वोट मांगा गया, तो दूसरी तरफ रात के अंधेरों में साजिशें रची जा रही हैं. उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने पांच साल युवाओं, महिलाओं और किसानों की नींद उड़ाई पर अब उनकी ही नींद उड़ गई है. ऐसी घड़ी में, हम सब को सावधान रहना चाहिए क्योंकि जीतने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं.

Share Now

\