कन्नौज: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में गुरुवार को एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन (SP-BSP-RLD Alliance) की संयुक्त महारैली हुई. इस रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री पद को लेकर एक बड़ा बया दिया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह (Ajit Singh) के साथ इस संयुक्त महारैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह भरोसा जताया है कि एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन देश को एक नया प्रधानमंत्री देगा.
इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां बीजेपी अपने प्रदर्शन के बारे में बात भी नहीं कर पाएगी. बीजेपी, एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन का सामना कैसे कर सकती है. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि हमारे इस गठबंधन का लक्ष्य सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करना और आंबेडकर, लोहिया, कांशीराम व मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को आगे ले जाना है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव का छलका दर्द, बोले- कांग्रेस के लिए गठबंधन नहीं घमंड ज्यादा बड़ी चीज
कन्नौज: 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली pic.twitter.com/faql7hrnTz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 25, 2019
हालांकि इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव 2019 में क्षेत्रीय दल कांग्रेस और बीजेपी के मुकाबले अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बता दें कि कन्नौज में इस महारैली के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मायावती का आशीर्वाद लेती हुई नजर आईं.
#WATCH Samajwadi Party leader Dimple Yadav takes blessings of BSP chief Mayawati at a 'mahagathbandhan' rally in Kannauj, earlier today pic.twitter.com/ZGUny3aPET
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
ज्ञात हो कि यूपी के कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, जहां उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव ने सुब्रत पाठक को तकरीबन 20 हजार वोटों के अंतर से हराया था. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री जी प्रेस वार्ता से भागते हैं
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होने हैं. पहले तीन चरणों के मतदान 11, 18 और 23 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं. अब बाकी चार चरणों के लिए मतदान 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे.