लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री जी प्रेस वार्ता से भागते हैं
अखिलेश यादव (Photo Credits- PTI)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संवाददाता सम्मेलन की चर्चा को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने भाजपा को 'भागती जनता पार्टी' नाम देते हुए गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने भाजपा का यह नया अर्थ निकाला है 'क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं.' इससे पहले कांग्रेस ने भी तंज कसते हुए इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा था, 'तुमसे ना हो पाएगा.'

सपा मुखिया अखिलेश ने गुरुवार को ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी' क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव का छलका दर्द, बोले- कांग्रेस के लिए गठबंधन नहीं घमंड ज्यादा बड़ी चीज

दरअसल, मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे, हालांकि भाजपा की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया है, हालांकि विभिन्न मीडिया माध्यमों को अलग-अलग समय पर साक्षात्कार दिए हैं.