लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिये बीजेपी पर किया कटाक्ष, राज्यपाल और सरकारी एजेंसियों को बताया प्रचारक
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों के बीच चल रही सबसे बड़ी जंग उत्तर प्रदेश से लड़ी जानी है. यही कारण है कि हर यहां राजनीतिक दल काफी आक्रामक है...
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों के बीच चल रही सबसे बड़ी जंग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लड़ी जानी है. यही कारण है कि हर यहां राजनीतिक दल काफी आक्रामक है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आई तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए राज्यपाल तथा सरकारी एजेंसियों को बीजेपी का प्रचारक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कुछ इस तरह से विपक्षी पर कटाक्ष किया.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का समर्थन करने पर बीजेपी नेता आईपी सिंह पर गिरी गाज, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
इससे पहले अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, "बीजेपी अपनी रैलीयों में केवल विपक्ष की बातें क्यों कर रही है? क्या बीजेपी के पास पांच साल की कोई सकारात्मक उपलब्धि नहीं है? इसी कारण जनता के आक्रोश और हार के डर से बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार से बच रहे हैं."