Lok Sabha Election 2019: अन्नाद्रमुक ने 6 लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों को दिया टिकट
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Photo Credit- IANS)

चेन्नई: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) ने तमिलनाडु में लोकसभा की अपनी छह सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट देने की घोषणा की है और इसके अलावा पार्टी ने तीन नेताओं के रिश्तेदारों को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी तमिलनाडु में 39 में से 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने अन्य सीटें गठबंधन के अपने साथियों के लिए छोड़ दी हैं. अन्नाद्रमुक ने 2014 में यहां की 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

रविवार को जारी सूची के अनुसार, लोकसभा उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई (करूर), पी. वेणुगोपाल (तिरुवल्लुवर), जे. जयवर्धन (चेन्नई दक्षिण), मारागाथम कुमारावेल (कांचीपुरम), संजीव वी. इलुमलाई (अरानी) और सी. महेंद्रन (पोलाची) अपनी मौजूदा सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: अन्नाद्रमुक ने लोकसभा के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की सूची को किया जारी, 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के बेटे पी. रविंद्रनाथ कुमार को थानी सीट दी गई है, जबकि विधायक राजन चेलप्पा के बेटे वी.वी.आर. राजा सथयान मदुरैई से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व स्पीकर पी.एच पांडियन के बेटे मनोज पांडियन तिरुनेलवेली से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने इसके अलावा लोकसभा चुनाव के साथ 18 अप्रैल को 18 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की.