लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण का वोटिंग जारी, उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत पड़े मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के तहत आठ सीटों पर नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान हुआ है....

वोट (Photo Credit- Pixabay)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के तहत आठ सीटों पर नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक सहारनपुर में 13.08 प्रतिशत, कैराना में 11 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 12 प्रतिशत, बिजनौर में11.40 प्रतिशत, मेरठ में 11 प्रतिशत, बागपत 10.19, गाजियाबाद में 12 प्रतिशत, गौतमबुद्घ नगर में 10.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू के बूथ नंबर 225 पर फर्जी मतदान की सूचना पर हंगामा हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंचे सांसद संजीव बालियान ने पीठासीन अधिकारी से महिलाओं के चेहरे देखने के लिए कहा, इसे लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया. बाद में डीएम, एसएसपी और एडीएम व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 42 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

शामली के हसनपुर लुहारी गांव के एक बूथ पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के चलते मतदान आधे घंटे देरी से शुरू हुआ. झिझाना के जमालपुर मे ग्राम प्रधान ने पोलिंग बूथ को गुब्बारों से सजवाया है. वहीं कैराना के मुस्लिम बहुल बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है.

मेरठ जिले में अब तक करीब 13 स्थानों पर ईवीएम मशीन देरी से चलने और तकनीकी खराबी की शिकायतें दर्ज की गई हैं. वहीं एडीजी प्रशांत कुमार मेरठ के लिसाड़ी गेट में श्यामनगर दक्षिण विधानसभा के बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे. मेरठ में पल्लवपुरम स्थित हेरिटेज स्कूल में जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला और सतेंद्र बराला ने मतदान किया. वहां करीब एक घंटे तक ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित रहा.

गौरतलब है कि पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों के 10 जिलों पर गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक लोग अपना वोट डाल सकेंगे. इस चरण में कुल 96 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमे 10 महिला प्रत्याशी हैं.

Share Now

\