Lockdown 4.0: कर्नाटक सरकार ने 4 राज्यों से आने वाले लोगों पर लगाया बैन, राज्य के भीतर ट्रेन चलाने को दी मंजूरी

कोविड-19 का कोहराम भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही लॉकडाउन 4.0 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई छूट देने का भी ऐलान किया है. इस लॉकडाउन में राज्य सरकार अपने हिसाब से हालात को देखते हुए कई फैसले ले सकते हैं.

सीएम बीएस येदियुरप्‍पा (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु. कोविड-19 का कोहराम भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही लॉकडाउन 4.0 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई छूट देने का भी ऐलान किया है. इस लॉकडाउन में राज्य सरकार अपने हिसाब से हालात को देखते हुए कई फैसले ले सकते हैं. इसी बीच कर्नाटक से खबर है कि सूबे की  येदियुरप्पा सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में और ढील देते हुए रेड जोन और निषिद्ध जोन को छोड़ कर राज्य के सभी चार परिवहन निगमों को बस सेवा शुरू करने की इजाजत दी है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र, गुजरात-केरल और तमिलनाडु से लोगों को 31 मई तक राज्य में रोक है. दरअसल इन राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अधिक है.

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने कहा कि निजी बसों को भी परिचालन की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि बसों में केवल 30 यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत दी जाएगी और मास्क लगाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना सबके लिए जरूरी होगा. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के भीतर सभी ट्रेनों-बसों को चलाने सहित दुकानों को खोलने का दिया आदेश

ANI का ट्वीट-

राज्य में कल से ऑटो-टैक्सी की सेवा भी शुरू की जाएगी. नाई की दुकानें भी खुलेंगी. इसके साथ ही पार्क सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. सूबे में जिम खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है. सूबे में कोविड-19 से पीड़ितों लोगों की संख्या 1 हजार 147 हो गई है.इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 37 लोगों की जान गई है. वहीं 509 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.

Share Now

\