लोकसभा चुनाव 2019: लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस का तंज, मोदी जी बुजुर्गों का आदर नहीं करते
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार की शाम 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (L K Advani) को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha Seat) से इस बार टिकट नहीं दिए जाने को लेकर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को तंज कसते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुजुर्गों का आदर नहीं करते तो भला जनता के विश्वास का सम्मान क्या करेंगे. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पहले लाल कृष्ण आडवाणी को जबरन ‘मार्ग दर्शक’ मंडल में भेज दिया, अब उनकी संसदीय सीट भी छीन ली. जब मोदीजी बुज़ुर्गों का आदर नहीं करते, वह जनता के विश्वास का आदर कहां करेंगे? भाजपा भगाओ, देश बचाओ.''
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए गुरुवार की शाम 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) इस बार गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, वर्तमान में गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सांसद हैं, लेकिन इस सीट से उनका टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह अमित शाह को उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगी.