सुशील मोदी का निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा: Live Breaking News Headlines & Updates, May 13, 2024
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सुशील कुमार मोदी ने इस साल अप्रैल में खुलासा किया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और अपने खराब स्वास्थ्य के कारण वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
मुंबई में तेज आंधी और बारिश के बीच घाटाकोपर में होर्डिंग गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. BMC कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा, "होर्डिंग के नीचे 30-35 और लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में कुल 8 लोगों की मृत्यु हो गई है. बचाव कार्य चल रहा है."
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है. पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती. जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है.
चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ. इनमें आंध्र प्रदेश में 40.26%, बिहार में 34.44%, जम्मू और कश्मीर में 23.57%, झारखंड में 43.80%, मध्य प्रदेश में 48.52%, महाराष्ट्र में 30.85%, ओडिशा में 39.30%, तेलंगाना में 40.38%, उत्तर प्रदेश में 39.68% और पश्चिम बंगाल में 51.87% मतदान हुआ है.
लोकसभा के चौथे चरण 96 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 24.87% मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 32.38% वोटिंग हुई है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता और नागापट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सांसद एम. सेल्वराज का सोमवार सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली
आंध्र प्रदेश में राज्य की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर एक साथ सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत से BJP उम्मीदवार जितिन प्रसाद मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
Live Breaking News Headlines & Updates, May 13, 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने का भी आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!" यह भी पढ़े: Loksabha Elections 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा की जनता से भी विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
वहीं लोकसभा के चौथे चरण के मदतन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री , सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती और अखिलेश यादव भी लोगों से मतदान करने की अपील की है.
आपको बता दें कि आज देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के साथ ही आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हो रहा है.