List of Indian Politicians Who Tested Positive For COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं ये बड़े नेता, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमला रानी वरुण भी शामिल हैं. यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण ने रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगभग दो मिलियन मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रतिदिन 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस देश के राजनीतिक वर्ग को भी चपेट में ले चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) तक, कई राजनेताओं और मंत्रियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कमला रानी वरुण (kamal Rani Varun) भी शामिल हैं. यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण ने रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. यहां उन भारतीय राजनेताओं की सूची दी गई है, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इन राजनेताओं के अलावा, कई विधायक और क्षेत्रीय नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है. जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\